हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में पुलिस ने 50.62 ग्राम चिट्टे के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार - सुंदरनगर में चिट्टा के व्यक्ति गिरफ्तार

सुंदरनगर के ग्रामीण क्षेत्र से 50.62 ग्राम हैरोइन(चिट्टा)बरामद करने में सफलता हासिल की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि एसआईयू मंडी पुलिस की टीम ने सुंदरनगर के अप्पर बैहली में दबिश देकर आरोपी से 50.62 ग्राम हैरोइन(चिट्टा) बरामद कर जांच शुरू कर दी है.

Police arrested a man with a chitta in Mandi
फोटो

By

Published : Nov 2, 2020, 5:33 PM IST

सुंदरनगर:जिला पुलिस की एसआईयू ने सुंदरनगर के ग्रामीण क्षेत्र से 50.62 ग्राम हैरोइन(चिट्टा)बरामद करने में सफलता हासिल की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है.

बताया जा रहा है चिट्टे की यह खेप सुंदरनगर क्षेत्र में अभी तक की पकड़ी गई सबसे ज्यादा खेप है. जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुंदरनगर के अप्पर बैहली में 31 वर्षीय व्यक्ति दीपकू के घर से 50.62 ग्राम हैरोइन (चिट्टा)बरामद किया है.

वीडियो.

पुलिस टीम की ओर से आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मामले में पुलिस ने आरोपी के अन्य साथियों का इस व्यापार में संलिप्तता को लेकर भी जांच जारी है.

मामले में आगामी जांच के लिए पुलिस थाना बीएसएल को सौंप दिया गया है. आरोपी को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि एसआईयू मंडी पुलिस की टीम ने सुंदरनगर के अप्पर बैहली में दबिश देकर आरोपी से 50.62 ग्राम हैरोइन(चिट्टा) बरामद कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि आगामी जांच के लिए आरोपी को बीएसएल पुलिस थाना को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में हर पहलू को लेकर जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details