मंडी:पीओ सेल मंडी टीम द्वारा पुलिस थाना सदर के तहत दर्ज एक 10 लाख की ठगी के मामले में उद्घोषित आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपी को उत्तराखंड के देहरादून घंटाघर से हिरासत में लिया गया (PO CELL TEAM MANDI CAUGHT CRIMINAL) है. पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना सदर के हवाले कर दिया है. पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी सुरेंद्र श्रीवास्तव जो पंजाब के रहने वाले है पर पुलिस थाना सदर में कंपनी के नाम पर 10 लाख रुपयों की धोखाधड़ी करने पर एफआईआर दर्ज की गई थी.
वहीं, आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस द्वारा वर्ष 2013 में आईपीसी की धारा 420 के तहत चालान तैयार कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मंडी के न्यायालय के समक्ष पेश किया गया (CRIMINAL CAUGHT IN UTTARAKHAND) था. वहीं, ट्रायल के दौरान आरोपी कोर्ट से लगातार गैर हाजिर रहा और इस पर न्यायालय द्वारा उसे वर्ष 2014 में उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया गया. इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई, लेकिन आरोपी बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर भाग जाता था.