सुंदरनगरः पीओ सेल मंडी को एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. पीओ सेल मंडी ने आरोपी को जिला मंडी के 7-मील से पकड़ा है. पीओ सेल टीम ने अगली कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले कर दिया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी कालिया निवासी मलथेहड़ पर आईपीसी की धारा 174-ए के तहत मामला दर्ज था. वहीं यह मामला कोर्ट नंबर दो सुंदरनगर के न्यायालय में विचाराधीन था. आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था. कोर्ट में पेश ना होने के चलते आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था.
पुलिस आरोपी की तलाश में उसके कई ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. वहीं, पीओ सेल टीम मंडी को आरोपी के मंडी में छिपे होने की सूचना मिली.