हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पीओ सेल मंडी ने पकड़ा उद्घोषित अपराधी कालिया, कई दिनों से दे रहा था चकमा - पकड़ा उद्घोषित अपराधी

पीओ सेल मंडी को एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. पीओ सेल मंडी ने आरोपी को जिला मंडी के 7-मील से पकड़ा है. पीओ सेल टीम ने अगली कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले कर दिया है.

PO cell mandi arrested Proclaimed criminal
PO cell mandi arrested Proclaimed criminal

By

Published : Jun 22, 2020, 7:13 PM IST

सुंदरनगरः पीओ सेल मंडी को एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. पीओ सेल मंडी ने आरोपी को जिला मंडी के 7-मील से पकड़ा है. पीओ सेल टीम ने अगली कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले कर दिया है.

जानकारी के अनुसार आरोपी कालिया निवासी मलथेहड़ पर आईपीसी की धारा 174-ए के तहत मामला दर्ज था. वहीं यह मामला कोर्ट नंबर दो सुंदरनगर के न्यायालय में विचाराधीन था. आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था. कोर्ट में पेश ना होने के चलते आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था.

पुलिस आरोपी की तलाश में उसके कई ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. वहीं, पीओ सेल टीम मंडी को आरोपी के मंडी में छिपे होने की सूचना मिली.

इस पर पीओ सेल टीम मंडी एएसआई ओमप्रकाश शर्मा, एचएचसी मोहिंद्र सैनी, एलएचसी दिलीप चौधरी व कांस्टेबल विवेक भंगालिया ने मंडी के 7-मील में दबिश देकर उसे धर दबोच लिया. पीओ सेल टीम की ओर से आरोपी को पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले किया गया है.

ये भी पढ़ें-आपसी विवाद में धारदार हथियार से हमला कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-रामलाल के आरोपों पर बोले रणधीर शर्मा, सुर्खियां हासिल करने के लिए कर रहे तथ्यहीन बयानबाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details