मंडीः पीओ सेल मंडी ने भगौड़े चल रहे एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. मंडी पुलिस पीओ सेल टीम ने पुलिस थाना सदर जिला मंडी में दर्ज हुए एक मारपीट के मामले में उद्घोषित अपराधी को सरकाघाट के गांव स्योह से धर दबोचा है.
जानकारी के अनुसार आरोपी संदीप कुमार निवासी सरकाघाट के खिलाफ साल 2009 में आईपीसी की धारा 323, 341 और 325 में मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाने पर एक मामला पुलिस थाना सदर मंडी में दर्ज हुआ था.
वहीं, यह मामला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-2 मंडी के न्यायालय में विचाराधीन था और आरोपी संदीप कुमार लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था. इस पर साल 2019 में न्यायालय ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी करार दिया था.