मंडी:प्रदेशसरकार के चार साल के जश्न और इन्वेस्टर्स मीट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 27 दिसंबर को शामिल होने छोटी काशी मंडी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिला (Investors Meet Ground Breaking Ceremony Himachal) के बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट की आधारशिला नहीं रखेंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने इसकी प्रमुख वजह भी बताई है. उन्होंने एक सवाल के जबाव में बताया कि बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट की अभी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है और बहुत सारी क्लीयरेंस (Balh Airport of Mandi) अभी बाकी है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (CM Jairam on Balh Airport ) कहा कि प्रधानमंत्री कभी भी बीना क्लीयरेंसिस के कोई शिलान्यास नहीं रखते. उन्होंने कहा कि अभी तक बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट का ओएलएस और लीडार सर्वे (Four years of Jairam government) हुए है और दोनों ही सर्वे की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, लेकिन अभी फॉरेस्ट क्लीयरेंस और भूमि अधिग्रहण का होना बाकी है. इस कार्य में अभी लंबा समय लग सकता है. जैसे ही यह क्लीयरेंस मिल जाएगी, उसके बाद ही प्रधानमंत्री के हाथों एयरपोर्ट का शिलान्यास करवाया जाएगा.