मंडी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सीएम जयराम ठाकुर ने आज शनिवार को जोनल हॉस्पिटल मंडी में जाकर सफाई अभियान चलाया और खुद झाड़ू पकड़कर परिसर में साफ सफाई की. इससे पहले उन्होंने जोनल हॉस्पिटल में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया और रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र वितरित किए.
सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी और (CM Jairam Thakur in Mandi) प्रदेश वासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन पर बधाई दी. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां के साथ विशेष लगाव है. वे हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं और प्रदेश के विकास में उनका बहुत बड़ा योगदान है, जिसके लिए प्रदेश के लोग सदैव उनके ऋणी रहेंगे.