मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडी पहुंचने के (pm narendra modi in mandi) बाद विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया, साथ ही इन्वेस्टर मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री ने प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना की प्रदर्शनी को काफी देर तक देखा. इस दौरान योजना के निर्देशक राकेश कंवर ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती के उत्पादों के बारे में जानकारी दी और प्रदेश में इसके विस्तार पर प्रधानमंत्री को बताया. प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनी को (Departmental Exhibition in Mandi) निहारने के बाद मौजूद अधिकारियों को कुछ निर्देश के लिए किसान योजना के पंडाल में प्रधानमंत्री ने काफी समय व्यतीत किया.
इसके बाद प्रधानमंत्री ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा लगाई (Departmental Exhibition in Mandi) प्रदर्शनी को निहारा. पंडाल में जल विद्युत योजनाओं की प्रदर्शनी पर प्रधानमंत्री ने काफी समय व्यतीत किया और प्रदेश में चल रही जल विद्युत परियोजनाओं की जानकारी ली.