सुंदरनगर: सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत चांबी के जंगम बाग क्षेत्र (Jangam Bagh mandi) में बीबीएमबी की उठाऊ पेयजल योजना की 18 इंच मोटी लाइन के टूटने से (water pipe break in Sundernagar) यशपाल चंदेल के घर में हजारों लीटर पानी घुस गया जिससे काफी नुकसान हो गया है. लेकिन ये सब होने के बाद भी बीबीएमबी द्वारा प्रभावित को कोई भी आर्थिक सहायता नहीं की जा रही है जिससे प्रभावित परिवार में काफी रोष है.
बुधवार रात हुए इस मामले के बाद (water pipe break in Sundernagar) घरवालों को पड़ोसियों के घर पर शरण लेने को मजबूर होना पड़ा. इधर, पानी की लाइन टूटने का कारण एक व्यक्ति द्वारा सड़क किनारे अपने प्लॉट के लिए मिट्टी की जेसीबी से की गई कटाई को माना जा रहा है. कटाई के कारण जहां पुराना जंगम बाग संपर्क मार्ग को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं, इससे यशपाल के मकान को भी काफी खतरा हो गया है.
हैरानी की बात है कि प्लॉट बनाने के लिए जेसीबी से हुई कटाई के कारण क्षतिग्रस्त हुई पेयजल योजना की लाइन को लेकर बीबीएमबी ने राजनीतिक दबाब के चलते थाना में प्राथमिकी भी दर्ज नहीं कराई है. जबकि इसके कारण करीब एक सप्ताह तक बीबीएमबी कॉलोनी में पानी का संकट रहेगा.