हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर: बीबीएमबी पेयजल योजना की पाइप टूटने से घर में घुसा पानी, रात को पड़ोसियों के घर ली शरण - mandi common issue

जंगम बाग क्षेत्र में बीबीएमबी की उठाऊ पेयजल योजना की 18 इंच मोटी लाइन टूट गई जिसके कारण साथ लगते यशपाल चंदेल के घर में हजारों (water pipe break in Sundernagar) लीटर पानी घुस गया जिससे उन्हें काफी नुकसान हो गया है. इस दौरान घर में स्थित कार्यशाला में रखी लाखों रुपयों की लेजर मशीन भी शॉट सर्किट होने से खराब हो गई.

water pipe break in Sundernagar
सुंदरनगर में पानी का पाइप टूटा

By

Published : Jan 27, 2022, 6:24 PM IST

सुंदरनगर: सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत चांबी के जंगम बाग क्षेत्र (Jangam Bagh mandi) में बीबीएमबी की उठाऊ पेयजल योजना की 18 इंच मोटी लाइन के टूटने से (water pipe break in Sundernagar) यशपाल चंदेल के घर में हजारों लीटर पानी घुस गया जिससे काफी नुकसान हो गया है. लेकिन ये सब होने के बाद भी बीबीएमबी द्वारा प्रभावित को कोई भी आर्थिक सहायता नहीं की जा रही है जिससे प्रभावित परिवार में काफी रोष है.

बुधवार रात हुए इस मामले के बाद (water pipe break in Sundernagar) घरवालों को पड़ोसियों के घर पर शरण लेने को मजबूर होना पड़ा. इधर, पानी की लाइन टूटने का कारण एक व्यक्ति द्वारा सड़क किनारे अपने प्लॉट के लिए मिट्टी की जेसीबी से की गई कटाई को माना जा रहा है. कटाई के कारण जहां पुराना जंगम बाग संपर्क मार्ग को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं, इससे यशपाल के मकान को भी काफी खतरा हो गया है.

हैरानी की बात है कि प्लॉट बनाने के लिए जेसीबी से हुई कटाई के कारण क्षतिग्रस्त हुई पेयजल योजना की लाइन को लेकर बीबीएमबी ने राजनीतिक दबाब के चलते थाना में प्राथमिकी भी दर्ज नहीं कराई है. जबकि इसके कारण करीब एक सप्ताह तक बीबीएमबी कॉलोनी में पानी का संकट रहेगा.

जानकारी के अनुसार यशपाल चंदेल के घर के साथ से जाती बीबीएमबी की उठाऊ पेयजल योजना की 18 इंच की पेयजल लाइन बुधवार रात करीब 10 बजे पानी का प्रैशर बढ़ने से (water pipe break in Sundernagar) टूट गई और हजारों लीटर पानी मिट्टी के साथ घर में आ घुसा. एकाएक आई बाढ़ से परिवार के सदस्यों में हंडकंप मच गया. उन्होंने किसी तरह से बच्चों को घर से बाहर निकाला, लेकिन इस दौरान घर में स्थित कार्यशाला में रखी लाखों रुपयों की लेजर मशीन भी शॉट सर्किट होने से खराब हो गई.

यशपाल के अनुसार उसने यह मशीन मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत मंजूर ऋण से ली थी. उन्होंने बताया पानी घर में आने से कई अन्य कीमती सामान भी खराब हो गया है. यह सब बीबीएमबी और प्लॉट बनाने के लिए लगाई गई जेबीसी से कटिंग के कारण ही हुआ है. इधर, एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने बताया घटना की सूचना मिलने पर हल्का पटवारी से रिपोर्ट तलब की गई है.

ये भी पढ़ें :देवनी पंचायत सड़क समस्या पर डॉ. बिंदल बोले-कांग्रेसी न करें राजनीति, हर हाल में बनाकर देंगे सड़क

ABOUT THE AUTHOR

...view details