हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग-शिमला मार्ग पर पिकअप और बाइक टक्कर, दो युवक घायल - करसोग में सड़क हादसा

शिमला-करसोग मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास पिकअप और बुलेट मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई है. इसमें बुलेट में सवार दो युवक घायल हो गए है, जबकि पिकअप चालक घटनास्थल से फरार हो गया है. जिसे शनिवार सुबह पुलिस ने पकड़ लिया है.

Pickup and bike collision on Karsog-Shimla route
फोटो

By

Published : Oct 24, 2020, 7:02 PM IST

करसोग: शिमला-करसोग मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास पिकअप और बुलेट मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई है. इसमें बुलेट में सवार दो युवक घायल हो गए है, जबकि पिकअप चालक घटनास्थल से फरार हो गया है. जिसे शनिवार सुबह पुलिस ने पकड़ लिया है.

पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. घायल की पहचान मुकेश कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी चौकी महोग व दलीप कुमार पुत्र दयाल सिंह निवासी लोल करसोग के रुप में हुई है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात पिकअप चुराग से करसोग की ओर आ रही थी. बाइक करसोग से चुराग की ओर जा रहा थी.

इसी बीच करसोग-शिमला मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास दोनों के बीच भिड़ंत हो गई. इसमें दो बुलेट सवार गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए पहले नागरिक अस्पताल करसोग लाया गया.

वहीं, एक घायल दलीप कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है, जबकि बुलेट मोटरसाइकिल चालक मुकेश कुमार का उपचार करसोग के सिविल अस्पताल में चल रहा है.

बता दें कि पिकअप डोले राम निवासी कुआन रात को मौके से फरार हो गया था. शनिवार सुबह वह अपनी गाड़ी को घटनास्थल से लिए जाने के लिए आया. इस दौरान पुलिस ने चालक को दबोच लिया. डीएसपी अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि फरार चालक को पकड़ कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें :रामपुर-झाकड़ी NH पर पैराफिट से टकराई बाइक, दर्दनाक हादसे में युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details