मंडीः जिला मंडी के सुंदरनगर क्षेत्र में एक महिला को शादी का झूठा झांसा देकर उससे दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर उपमंडल के अंर्तगत ग्राम पंचायत ध्वाल की पीड़िता ने आरोपी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की एफआईआर सुंदरनगर थाना में दर्ज करवाई है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका तलाक उसके पति से हो चुका है और इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ मेलजोल बढ़ाया.
पीड़ित महिला के अनुसार आरोपी भी शादीशुदा है और उसके साथ शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया, लेकिन जब पीड़ित महिला ने आरोपी को उसके साथ शादी करने के लिए कहा तो वह आनाकानी करने लगा.