मंडी:चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 21 पर मंडी से पंडोह के बीच बार-बार लैंडस्लाइड होने से जहां स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, नागचला से पंडोह तक फोरलेन का निर्माण कार्य कर रही केएमसी कंपनी द्वारा की गई कटिंग का खामियाजा भी लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
कंपनी ने बिजली विभाग के द्वारा लगाए गए खंभों के पास कटिंग करके छोड़ दिया. जिस कारण बरसात के मौसम में वहां हल्का लैंडस्लाइड आने पर भी बिजली का खंभे गिर जाते हैं. इस कारण लोगों को लंबे समय तक अंधेरे में रहना पड़ रहा है. मौजूदा बरसात के मौसम की बात की जाए तो करीब आधा दर्जन स्थानों पर लैंडस्लाइड के कारण खंभे गिर गए. लोगों ने विद्युत विभाग और केएमसी प्रबंधन से इस समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है.