सरकाघाट/मंडीःबलद्वाड़ा बाजार में अब लोगों को बारिश और धूप में खड़े होकर बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बलद्वाड़ा बाजार में अब लोगों को नई वर्षा शालिका की सौगात मिलने वाली है. वर्षा शालिका का अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है.
वहीं, अब इसे चकाचक किया जा रहा है, ताकि बाजार में आने जाने वाले लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके. वर्षा शालिका में अब टाइलें लगाने का काम किया जा रहा है. यह कार्य जोरों पर है और इस कार्य के खत्म होते ही यह लोगों को समर्पित कर दी जाएगी.
वर्षा शालिका का कार्य जल्द होगा पूरा
विधायक कर्नल इंद्र सिंह के मुताबिक लोगों की सुविधाओं के लिए वह हमेशा प्रयासरत हैं और बलद्वाड़ा बाजार को जल्द ही वर्षा शालिका जो कि बनकर तैयार हो गई है जल्द ही लोकार्पण कर दी जाएगी. उधर, इस बारे में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अजय सिंह गुलेरिया का कहना है कि वर्षाशालिका का कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा.
जल्द ही वर्षा शालिका की सौगात मिलेगी
बता दें कि कुछ साल पहले एनएच का कार्य चलने से बलद्वाड़ा बाजार में स्थित वर्षा शालिका को गिरा दिया गया था. इसके चलते बाजार में आने जाने वाले लोगों को जब बसों का इंतजार करना पड़ता था तो वह रोड के किनारे धूप और बारिश में खड़े होने को मजबूर हो जाते थे, लेकिन अब लोगों को इस समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. उन्हें जल्द ही वर्षा शालिका की सौगात मिलने वाली है.
ये भी पढ़ें-बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोग एक सप्ताह तक रहें होम आइसोलेटः CM जयराम