सरकाघाट/मंडीःसरकाघाट की भांबला पंचायत के फैसले का स्वागत सरकाघाट और प्रदेश की कई पंचायतें करने लगी है. अब सरकाघाट की चल्होग पंचायत ने भी इस निर्णय पर सहमति जताते हुए अपने वार्डों में भी नशे में धुत मिलने वाले लोगों को बीपीएल से बाहर करने का निर्णय लिया है.
जानकारी देते हुए पंचायत की प्रधान विजया कुमारी ने कहा कि वह भांबला पंचायत के फैसले का पूरा समर्थन करती हैं और अपनी पंचायत में भी इस बात को लागू करेंगी. उन्होंने कहा कि हालांकि, शराब पीना हर तरह से गलत हैं, लेकिन जब तक शराब के सेवन का असर परिवार या समाज पर न पड़े तब तक तो ठीक है, लेकिन जब शराब की आड़ में व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों से बचे और सरकारी योजनाओं का गलत प्रयोग करे तो ऐसा व्यक्ति योजना का हकदार नहीं होना चाहिए.
निर्णय को लागू करने पर पंचायत सदस्यों के साथ होगी बैठक