मंडी/धर्मपुरःलॉकडाउन व क्फर्यू के बाद अनलॉक-1 में लोग समाजिक दूरी और मास्क लगाने के नियम की अवेहलना करते नजर आ रहे हैं. जिससे कोरोना वायरस के फैलने के खतरा बना हुआ है. धर्मपुर बाजार में खरीदारी व अन्य कामों के लिए घर से बाहर निकल रहे कुछ लोग सरकार की ओर से जारी नियमों का उल्लंघन करते दिख रहे हैं.
गुरूवार को धर्मपुर में एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए बाजार पहुंचे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा और कई लोगों ने इस दौरान मास्क भी नहीं पहने हुए थे. ऐसे में सरकारी की ओर से जारी निर्देशों का उल्लंघन होता दिखा. करोना वायरस का डर अब धीरे-धीरे लोगों के दिलों-दिमाग से उतर रहा है और लोग अब बेखौफ होते देखे जा रहे हैं.
वहीं, इस पर एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी अपने घरों से बाहर निकलें तो मुंह पर मास्क लगाकर ही निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें ताकि इस करोना वायरस की महामारी से बचा जा सके.