चंबा: जिला के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के ऑफिस में काम के लिए आने वाले लोगों के लिए हैंड सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है, लेकिन खास बात ये है कि इस मशीन का उपयोग हाथ से नहीं बल्कि पैर से किया जा रहा है. कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर ये प्रबंध किया है.
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में हैंड सैनिटाइजर मशीन सिर्फ उन लोगों के लिए स्थापित की गई है, जो कार्यालय में विशेष काम के लिए आते हैं. भीड़ इकट्ठी न हो इसलिए परिवहन विभाग ने लोगों के आने पर पाबंदी लगाई है. हालांकि जो भी लोग यहां आते हैं, वो हैंड सेनिटाइजर मशीन का उपयोग पैर से करते हैं.