सुंदरनगरःउपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहांडा में इन दिनों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा चुकी है. एक तरफ लोगों को इस बार हुई भारी बर्फबारी के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, दूसरी ओर रोहांडा अस्पताल में सुविधाओं की कमीं से समस्याएं और बढ़ गई हैं. ग्राम पंचायत रोहांडा के प्रधान प्रकाश चंद ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र रोहांडा में एक्स-रे टेक्निशियन नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को दरबर होना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि डाक्टर मरीजों को एक्स-रे के लिए तो लिख देते हैं, लेकिन उन्हें अपना एक्स-रे करवाने के लिए 35 किलोमीटर दूर सुंदरनगर के लिए जाना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहांडा के नए भवन निर्माण के चल रहे कार्य के कारण डाक्टरों के सरकारी आवास में दरारे आ गई हैं और इस कारण डॉक्टरों को स्वास्थ्य केंद्र से लगभग 2 किलोमीटर दूर रहना पड़ रहा है.
ऐसे में रात के समय कोई इमरजेंसी होने पर लोगों को अपने निजी वाहन के माध्यम से डॉक्टरों को अस्पताल लाया जाता है. उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहांडा में शौचालय की सुविधा नहीं मिल रही है. पंचायत प्रधान रोहांडा और स्थानीय लोगों ने प्रशासन व सरकार से स्वास्थ सुविधाओं में सुधार लाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- विवाहिता से मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन