सरकाघाट/मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अटल टनल रोहतांग देश को समर्पित की. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से पूरे प्रदेश में सरकार और बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से दिखाया जा रहा है.
वहीं, सरकाघाट में भी लोकार्पण व प्रधानमंत्री के जन संबोधन का सीधा प्रसारण पुराने बस स्टैंड में लगाई गई एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया. इस मौके पर सरकाघाट विधानसभा के दर्जनों लोगों ने इस कार्यक्रम को देखा और इस ऐतिहासिक समारोह के गवाह बने.
इस मौके पर सरकाघाट क्षेत्र के विधायक कर्नल इंद्र सिंह व एसडीएम जफर इकबाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान कोरोना महामारी के बचाव के तरीकों का पूरा पालन किया गया.