करसोग: उपमंडल के बगशाड़ में खोली गई नई उप तहसील में लोगों से राय लिए बिना पटवार सर्कल मिलाए जाने पर जनता में भारी रोष है. यहां शुक्रवार को चुराग पटवार सर्कल को बगशाड़ में मिलाए जाने के विरोध में तीन पंचायतों के लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे. इस दौरान लोगों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मुख्यमंत्री से पटवार सर्कल चुराग को करसोग में ही रहने देने की मांग की गई है.
चुराग पटवार सर्कल के तहत तीन पंचायतें चुराग, मनोला व मतेहल पंचायत का एक मुहाल मरांडी कमांद पड़ता है, जिसे नई बनी उप तहसील बगशाड में मिलाया गया है. इस दौरान बड़ी समस्या में महिलाएं भी अपना विरोध जताने एसडीएम कार्यालय परिसर में पहुंची थी. लोगों का कहना था कि बगशाड में उप तहसील खोलने का कोई विरोध नहीं है, लेकिन केवल जनता की राय लिए बिना पटवार वृत्त को नई उप तहसील में मिलाए जाने को लेकर लोगों में रोष है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने करसोग दौरे के दौरान चुराग में विकासखंड और बगशाड़ में उप तहसील खोलने सहित अन्य कई सौगातें दी हैं. इसका करसोग की जनता स्वागत करती है, लेकिन लोगों से पूछे बिना जो पटवार सर्कल बगशाड़ उप तहसील में मिलाए गए हैं. इस पर लोगों को एतराज है. अगर पटवार सर्कलों को बगशाड़ उप तहसील में मिलाने से पहले लोगों से पूछा जाता तो इस तरह की दिक्कतें न आती. तीन पंचायतों ने अल्टीमेटम दिया है कि एसडीएम के माध्यम से सरकार को जो ज्ञापन सौंपा गया है उम्मीद है कि लोगों की बात को सुना जाएगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो जनता उग्र आंदोलन करेगी. वहीं, शोरशन पंचायत की जनता उप तहसील पांगणा से बाहर होकर बगशाड़ में मिलना चाहती है. इस बारे शोरशन पंचायत की ओर से सरकार को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है.