करसोग: मंडी जिले की जनता ने करसोग-हरिद्वार बस सेवा (Karsog Haridwar bus) को वाया विकासनगर भेजने की मांग की है. इस संबंध में आज करसोग के लोग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले और आईएसबीटी से सुबह चलने वाली करसोग-हरिद्वार बस को जनहित में वाया विकासनगर भेजे जाने को लेकर मांग पत्र सौंपा. मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया कि आईएसबीटी से रोजाना सुबह शिमला-माहुंनाग, करसोग-हरिद्वार व करसोग-दिल्ली तीन बसों को छोटा शिमला से होकर भेजा जा रहा है. ऐसे में विकासनगर, न्यू शिमला, खालिनी, देवनगर, पंथाघाटी, मैहली व मल्याणा में रहने वाले लोगों को बस पकड़ने को कई किलोमीटर पैदल सफर तय कर छोटा शिमला पहुंचना पड़ता है.
ये तीनों बसें थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में सुबह सात बजे से पहले छोटा शिमला से निकलती हैं. खासकर सर्दियों के दिनों में लोगों को कड़ाके की ठंड में सुबह अंधेरे में ही बस पकड़ने को घरों से निकलना पड़ता है. ऐसे में महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे अधिक दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. इन सभी तरह की परेशानियों को लेकर उक्त क्षेत्रों में रहने वाले लोग आज मुख्यमंत्री (CM Jairam Thakur) से मिले और बस को वाया विकासनगर भेजने की मांग रखी.