मंडी: जिला मंडी के जिला के साथ लगती चण्डयाल पंचायत के लोगों ने सोमवार को उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने अपनी पंचायत को नगर निगम में शामिल न किए जाने की मांग की है.
चण्डयाल ग्राम पंचायत उप प्रधान वीरी सिंह चंदेल का कहना है कि उनके पंचायत में दो राजस्व महाल है और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में भी डालने का एक बार पहले भी विरोध कर चुके हैं. वीरी सिंह चंदेल ने कहा कि उनके पंचायत में दो वार्ड हैं और कोई भी ग्रामीण नगर निगम में शामिल होने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि पंचायत वासी अब नगर निगम में डालने का विरोध कर रहे हैं.
वीरी सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत से उनके गांव को हर प्रकार की सुविधाएं प्राप्त हो रही है और गांव में नगर निगम की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि गांव के लोग नगर निगम के अंतर्गत आने वाले टैक्स नहीं भर सकते और कुछ लोग तो इतने गरीब है कि मुश्किल से अपने परिवार का गुजारा कर पाते हैं.
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी पंचायत को नगर निगम में शामिल कर दिया जाता है तो उन्हें हर छोटे बड़े कामों के लिए शहर जाकर नगर निगम के चक्कर काटने पड़ेंगे. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि उनकी पंचायत को नगर निगम में ना शामिल किया जाए ताकि गांव के गरीब परिवारों को बाद में असुविधा का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ेंःइस परियोजना से संवर रहे पुराने जलस्त्रोत, लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारने की भी हो रही कोशिश