सुंदरनगर: कोरोना महामारी के संक्रमण से इस समय संपूर्ण विश्व जूझ रहा है. देश-प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसकी रोकथाम को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार ने दिशा निर्देश भी जारी किए हैं लेकिन प्रतिदिन कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बावजूद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं. मंडी में कुछ लोग मास्क भी नहीं पहन रहे हैं. पुलिस भी सब देखकर भी मूकदर्शक बनी हुई है.
ऐसा ही नजारा मंडी जिला के सुंदरनगर के सबसे अधिक व्यस्त क्षेत्र में बस स्टैंड पर देखने को मिल रहा है. यहां पर मौजूद सवारियां, दुकानदार, एचआरटीसी कर्मचारी व प्राईवेट बसों के चालक व परिचालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. लोग मास्क न पहन कर कोरोना से आजादी का जश्न मना रहे हैं.
ऐसा करके लोग अपनी और अन्य लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. कैमरे को देखते ही बस स्टैंड पर मौजूद कुछ युवक-युवतियों ने आनन-फानन में अपने मुंह को रुमाल से ढक लिया. वहीं, इस नियम को तोड़ने में बस स्टैंड पर मौजूद दुकानदार, एचआरटीसी कर्मी, निजी बस चालक और परिचालक भी पीछे नहीं है. बस स्टैंड पर लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं और प्रशासन भी इसको लेकर कोई कदम नहीं उठा रहा है.