हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना काल में नियमों की उड़ रही धज्जियां! सुंदरनगर DSP ने लोगों से की ये अपील - डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह

मंडी में कुछ लोग मास्क भी नहीं पहन रहे हैं. ऐसा ही नजारा मंडी जिला के सुंदरनगर के सबसे अधिक व्यस्त क्षेत्र में बस स्टैंड पर देखने को मिल रहा है. यहां पर मौजूद सवारियां, दुकानदार, एचआरटीसी कर्मचारी व प्राईवेट बसों के चालक व परिचालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

People not wearing mask
People not wearing mask

By

Published : Jul 20, 2020, 6:35 PM IST

सुंदरनगर: कोरोना महामारी के संक्रमण से इस समय संपूर्ण विश्व जूझ रहा है. देश-प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसकी रोकथाम को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार ने दिशा निर्देश भी जारी किए हैं लेकिन प्रतिदिन कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बावजूद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं. मंडी में कुछ लोग मास्क भी नहीं पहन रहे हैं. पुलिस भी सब देखकर भी मूकदर्शक बनी हुई है.

ऐसा ही नजारा मंडी जिला के सुंदरनगर के सबसे अधिक व्यस्त क्षेत्र में बस स्टैंड पर देखने को मिल रहा है. यहां पर मौजूद सवारियां, दुकानदार, एचआरटीसी कर्मचारी व प्राईवेट बसों के चालक व परिचालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. लोग मास्क न पहन कर कोरोना से आजादी का जश्न मना रहे हैं.

ऐसा करके लोग अपनी और अन्य लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. कैमरे को देखते ही बस स्टैंड पर मौजूद कुछ युवक-युवतियों ने आनन-फानन में अपने मुंह को रुमाल से ढक लिया. वहीं, इस नियम को तोड़ने में बस स्टैंड पर मौजूद दुकानदार, एचआरटीसी कर्मी, निजी बस चालक और परिचालक भी पीछे नहीं है. बस स्टैंड पर लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं और प्रशासन भी इसको लेकर कोई कदम नहीं उठा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

सुंदरनगर इस वक्त कोरोना महामारी रूपी ज्वालामुखी पर बैठा हुआ जो लोगों व प्रशासन की लापरवाही के कारण कभी भी फट सकता है. इस मामले को लेकर डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह का कहना है कि जो भी लोग कोरोना संक्रमण के बीच सरकार के दिए गए निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

गुरबचन सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सभी पुलिस थानों और पुलिस चौकी के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी बिना मास्क या कोरोना संक्रमण के नियमों की अवहेलना करते हुए दिखे तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. इसके बावजूद भी लोग बिना मास्क सड़कों पर घूम रहे हैं.

डीएसपी ने कहा कि जल्द ही एक बार फिर सभी पुलिस थानों व चौकी के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे. वहीं, डीएसपी गुरबचन सिंह ने लोगों से आग्रह किया कि सरकार के दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि कोरोना संक्रमण से देश को बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें:शिमला में आज कोरोना के कुल 22 नए मामले आए सामने, जिला में 47 एक्टिव केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details