मंडी: देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के साथ अपने मन की बात सांझा की. इसमें खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री ने उन लोगों से बात की जो कोरोना के मरीज थे लेकिन समय रहते उपचार और एहतियात के कारण अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.
यह बात लोगों को काफी अच्छी लगी है. लोग यह समझ गए है कि एहतियात और समय रहते मिलने वाला उपचार ही इस महामारी से बचाव कर सकता है. स्थानीय निवासी गौरव कृष्ण वर्मा ने कहा कि ठीक हो चुके लोगों के साथ प्रधानमंत्री ने जो संवाद किया उससे यह मालूम हो गया कि इस महामारी से कैसे बचा जा सकता है.