सुंदरनगरः जिला मंडी के सुंदरनगर के देव बाला टिक्का 5 साल के बाद इनदिनों अपने क्षेत्र के दौरे(फेर) पर निकले हुए हैं. इसको लेकर देव बाला टिक्का ने ग्राम पंचायत डोलधार के गांव चलैला में तीन दिन के लिए रूके हैं और देव खेल के माध्यम से भक्तों को अपना आशीश प्रदान कर रहे हैं.
बता दें कि देव बाला टिक्का कमांद 5 वर्षों के बाद ही अपने क्षेत्र का दौरा कर भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. वहीं, देव बाला टिक्का कमांद स्वास्थ्य के देवता के तौर पर जाने जाते हैं, जो लोगों व पशुओं को स्वास्थ्य लाभ का आशीर्वाद देते हैं. देव बाला टिक्का बड़ा देव कमरूनाग के जयेष्ठ पुत्र हैं और अपने प्रतापी तेज से क्षेत्र में मशहूर हैं.
स्थानीय लोगों की मान्यता है कि देव बाला टिक्का देव खेल के माध्यम से भक्तों व पशुओं के असाध्य रोगों को ठीक करते हैं, जिससे कई रोग ग्रसित लोग व पशु लाभान्वित हुए हैं. देव बाला टिक्का कमेटी कमांद के प्रधान खेम राज ने कहा कि देव बाला टिक्का कमांद 5 साल में सिर्फ एक बार अपने मूल स्थान से दो महिनों के प्रवास पर निकल कर भक्तों को आशीर्वाद देते हैं.