धर्मपुर/मंडीःकारगिल युद्ध में हिमाचल प्रदेश से 52 जवान शहीद हुए थे. कैप्टन विक्रम बत्रा, सौरव कालिया के अलावा कई वीरों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण को न्यौछावर किया था. इन्हीं में से एक थे, हिमाचल के मंडी जिला के सरकाघाट के कैप्टन दीपक गुलेरिया. उन्होंने महज 29 साल की उम्र में अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. उन्हें उनके इस बलिदान के लिए गैलेंट्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.
वहीं, चोलथरा वासियों ने कारगिल में शहीद हुए कैप्टन दीपक गुलेरिया के बलिदान को याद किया. कोविड-19 के चलते चोलथरा वासियों ने इस अवसर पर सामूहिक श्रद्धांजलि सभा का कार्मक्रम नहीं किया. ग्राम पंचायत प्रधान पवन ठाकुर ने पंचायत वासियों की तरफ से और प्रधानाचार्य संजय ठाकुर ने विद्यालय परिवार की तरफ से प्रतीक रूप में माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन भेंट कर श्रद्धांजलि दी .