करसोग: करसोग में एक विकराल समस्या बन चुके जंगली जानवरों ने किसानों को खेती छोड़ने पर मजबूर कर दिया है. पहले तो जंगली जानवर बंदर, सुअर व लंगूर आदि खेतों में उगाई गई पारम्परिक फसलों को ही नुकसान पहुंचाते थे, लेकिन अब सेब से लदे पौधों को ही चपेट में लेना शुरू कर दिया है. इन दिनों ऐसा ही आतंक भालू ने सरत्योला पंचायत में मचाया है. पिछले दिमों इसी गांव में एक व्यक्ति को घायल कर दिया था.
भालू देर रात खेतों में आकर सेब से लदे पौधों को तोड़ रहे हैं. शुक्रवार की रात भालू ने गांव के रहने वाले तिलकराज के सेब के 60 से 70 पौधों की टहनियों को नुकसान पहुंचाया था. इसी तरह से गांव के अन्य बागवानों की भी सेब की फसल को भालू ने बरबाद कर दिया है. यहीं नहीं पिछले कई दिनों से भालू के सरत्योला में घूमने के कारण लोगों का डर के कारण घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.