जोगिंदरनगर/मंडी: पानी की किल्लत से जूझ रहे उपमंडल जोगिंदर नगर के लडभड़ोल क्षेत्र की तुलाह पंचायत के लोगों ने शुक्रवार को जल शक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर विभाग के खिलाफ (People facing water problem in Joginder Nagar) जमकर नारेबाजी की. लगभग अढ़ाई महीने से निरंतर पानी की सप्लाई न आने से ग्रामीण खासे रोष में हैं. कार्यालय में विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति से लोगों का गुस्सा और भी बढ़ गया.
ग्रामीणों ने शिकायत है कि जब से उन्हें बघेर टैंक से कनेक्शन दिया गया है तब से पानी का संकट पैदा (water problem in Joginder Nagar ) हो गया है. गांव में 1968 से चली आ रही तुलाह बसनोड पेयजल योजना के तहत पानी दिया जाता था. अब पिछले कुछ समय से यह बिना देख रेख में है और इसकी मरम्मत भी बंद हो गयी है.
ग्रामीणों का कहना है कि पानी आने का कोई समय नहीं है. कभी कभार तीन चार दिन तक लगातार पानी नहीं आता और कभी दो दिन बाद सिर्फ 10-15 मिनट के लिए ही पानी आता है. विभाग के टैंक भी खाली पड़े रहते हैं. विभाग के कार्यालय में आओ तो विभाग के अधिकारी नहीं मिलते और यदि मिलते भी हैं तो पानी आने का आश्वासन मिलता है पर पानी नहीं मिलता. गांव में प्राकृतिक पानी के सोर्स भी सूख रहे हैं. ऐसे में लोगों को भारी गर्मी में अन्य जगह से पानी लाना पड़ रहा है.