करसोग: उपमंडल के तहत साहज पंचायत में चनयाणा के समीप पीडब्ल्यूडी के तहत माहोटा-बगशाड सड़क भारी बारिश की वजह से करीब 15 दिन पहले टूटी गई, जिस कारण यहां दो पंचायतों के लोगों को आधे रास्ते में ही बस से उतरने के बाद रोजना सामान के साथ करीब 10 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ रहा है.
माहोटा-बगशाड सड़क में तत्तापानी से कांडा तक रोजाना बस के तीन रूट हैं. इसमें पहला रूट तत्तापानी से कांडा तक सुबह 8 बजे का है. इसी तरह एक रूट दोपहर बाद 2 बजे और लास्ट रूट सांय 630 बजे तत्तापानी से कांडा के लिए है. इस रूट पर दी पंचायतों सांवीधार और बिंदला पंचायत के तहत तलेहन गांव की जनता रोजाना बसों में सफर करती है. दोनों ही पंचायतों की आबादी ढाई हजार के करीब है.
इस तरह तत्तापानी से कांडा और फिर वापस कांडा से तत्तापानी के लिए बस में भारी भीड़ रहती है. ऐसे में सड़क टूटने की वजह से आधे रास्ते से ही बस मुड़ने से आम लोगों पैदल ही घर तक जाना पड़ रहा है. इतना ही नहीं तत्तापानी सहित सुन्नी, शिमला और करसोग की ओर रोजाना काम से जाने वाले लोगों को भी बस पकड़ने के लिए चनयाणा पहुंचना पड़ रहा है, जिससे इन दिनों लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.