मंडी: जिला के सुंदरनगर उपमंडल में स्थित बीबीएमबी कॉलोनी के जीरो चौक मार्केट में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान का सामान आम रास्ते पर लगाया गया है. जिससे मार्केट में सामान खरीदने आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सुंदरनगर जीरो चौक पर दुकानदारों का अतिक्रमण, बीच सड़क रखा जा रहा सामान - सुंदरनगर उपमंडल में स्थित बीबीएमबी कॉलोनी
बीबीएमबी कॉलोनी के जीरो चौक मार्केट में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान का सामान आम रास्ते पर लगाया गया है. जिससे मार्केट में सामान खरीदने आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जीरो चौक मार्केट
मिली जानकारी के अनुसार अपनी समस्या को लेकर लोगों द्वारा प्रशासन व पुलिस को अवगत कराया गया है, लेकिन पुलिस द्वारा इन दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है. ऐसे में दुकानदार फिर से अपनी मनमर्जी करते रहते हैं.
बता दें कि सुंदरनगर में जीरो चौक मार्केट की स्थापना बीएसएल प्रोजेक्ट के निर्माण के समय कई सालों पहले हुई थी. जीरो चौक मार्केट अत्यधिक संकरी गलियों में स्थित है, जिससे लोगों को यहां से गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.