मंडी: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बुधवार को बर्फबारी के कारण मंडी रूट पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही, जबकि शिमला के लिए बसंतपुर से वाया धामी होकर बस को भेजा गया.
क्षेत्र में बर्फबारी के कारण 23 सड़कें बंद होने पर इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही न होने से मंडी और करसोग सहित अन्य क्षेत्रों में सब्जियों और जरूरी खाद्य वस्तुओं की सप्लाई नहीं हो सकी. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
बर्फबारी से करसोग क्षेत्र में 235 फीडरों में बिजलीं आपूर्ति ठप रही. ऐसे में फीडरों से बिजलीं आपूर्ति होने वाले क्षेत्रों में लोगों को परेशानी से जूझना पड़ा . करसोग में कुल 401 फीडर हैं, जिसमें चुराग114, निहारी 40, छतरी 34 व रोहांडा में 47 फीडर बंद पड़े हुए हैं.
इन रूटों पर नहीं चली बसें
बर्फबारी से जिला मुख्यालय मड़ी पुरी तरह से कट गया है और शिमला को जाने वाली बसों को वाया धामी होकर भेजा जा रहा है. करसोग के संयाज, पोखी, छतरी, शाहौट, शंकर देहरा, पुनी, खुनयड़ी, मेंडी, संरही, सरंचा, काहनू, शलाना, दरल, रोहाड़ी, नागला कोट, बन्दली, निहरी,बंजार,थुनाग, आनी, मुणडू, महावन, सोमाकोठी, चामुणड रुटों पर बसों की आवाजाही ठप रही. इसके अलावा बर्फबारी से आईपीएच विभाग की करीब 26 स्कीमें बंद हो गई हैं, जिससे लोगों को पानी की समस्यां से जूझना पड़ रहा है.