करसोग: जिला मंडी के करसोग में सड़कों की खस्ताहालत को लेकर पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. उपमंडल में सड़कों को खराब हालत से लोगों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. करसोग से कांडा सड़क में सही तरीके से कार्य न होने के कारण लोगों को परेशानी पेश आ रही है.
यहां थाणीधार से वाहनों तक सड़क की स्थिति देखरेख के अभाव में बहुत ही खराब है. लोगों का आरोप है कि इस सड़क में बहुत पहले की जा चुकी सोलिंग पर न तो मिट्टी बिछाई गई है और न ही इस पर रोलर घुमाया गया है. ऐसे में सोलिंग में लगे नुकीले पत्थरों के कारण आए दिन लोग वाहनों के टायर फटने की शिकायतें कर रहे हैं.
अभी चार दिन पहले ही करसोग कांडा सड़क पर भेजी गई एचआरटीसी बस के भी टॉयर फट गए थे. यही नहीं खराब हालत के कारण सड़क पर लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया है. इस तरह की दिक्कतों के समाधान के लिए साथ लगते गांव का एक प्रतिनिधिमंडल बगैला पंचायत की प्रधान के नेतृत्व में करसोग पीडब्ल्यूडी डिवीजन के अधिशाषी अभियंता से मिला और विभाग से सड़क की हालत को जल्द से सुधारने की मांग की.