ज्वालामुखी: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील हिमाचल सहित पूरे देश में सफल रही है. रविवार सुबह से ही लोग घरों से बाहर नहीं निकले. बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.
ज्वालामुखी उपमंडल में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर दिखा, यहां तक कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद पड़ी हुई थी और सिर्फ मेडिकल स्टोर ही खुले थे. सड़कों पर कोई भी वाहन और व्यक्ति नहीं दिख रहा था. समूचे उपमंडल में कहीं भी कोई भी दुकान व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में रेहड़ियां भी बंद रही. सिर्फ सड़कों पर पुलिस प्रशासन के लोग ही ड्यूटी करते हुए नजर आए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए जनता से की गई इस अपील का व्यापक असर देखने को मिला. ज्वालामुखी में भी ठीक 5 बजे लोगों ने अपनी छतों पर आकर थालियां, तालियां और शंख बजा कर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया.
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से 5 बजे घर की छत, बालकनी और दरवाजों आदि पर खड़े होकर थालियां, घंटिया, तालियां और शंख आदि बजाकर कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं मेडिकल स्टाफ, पुलिस, मीडिया कर्मियों व अन्य का आभार व्यक्त करने के लिए कहा था. जिसपर पूरे देश की जनता अमल करती हुई नजर आई.
ये भी पढ़ें:ताली और थाली की ध्वनियों से गूंजा बिलासपुर, लोगों ने जताया आभार