मंडीः कर्फ्यू के पांच दिन घर में बीताने के बाद छठे दिन छोटी काशी मंडी में लोगों के सब्र का बांध टूट गया. कर्फ्यू के दौरान आए पहले सोमवार को लोगों ने आम सोमवार की तरह समझा और लोग दुकानों पर टूट पड़े. न तो किसी ने कर्फ्यू में मिली छूट का पालन किया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का.
सब्जी, राशन और फलों की दुकानों के बाहर लगाए गए सर्कल का औचित्य ही नहीं रहा. लोगों में सामान खरीदने को लेकर ऐसी मारामारी नजर आई जैसे कल से दुकानें बंद होने जा रही हैं. पुलिस भी लोगों को समझाते-समझाते थक गई.
लोग अपनी बड़ी-बड़ी गाड़ियों में परिवार के अन्य सदस्यों को भी साथ लेकर पहुंचे. मजबूरन पुलिस को नो पार्किंग के चालान काटकर कार्रवाई करनी पड़ी. सिर्फ बैंकों के बाहर थोड़ी बहुत सोशल डिस्टेंसिंग नजर आई. यहां लोगों को लाइनों में खड़ा किया गया था और एक-एक करके ही बैंक के अंदर भेजा जा रहा था. बाजारों में जरूरत का सामान लेने आए लोगों ने खुद माना कि आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ.