सुंदरनगर:मंडी जिला में बारिश का कहर लगातार जारी है. जिसके चलते बस अड्डा सुंदरनगर की छत टपकने से बस अड्डा परिसर में एक ओर पानी भर आया. इससे वहां पर यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, बस अड्डा परिसर में सवारियों को बारिश का पानी टपकने से और पानी एकत्रित होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आम जनता का कहना है कि बस अड्डा प्रबंधन की ओर से आम जनता की सुविधा के लिए जो बस अड्डा बनाया गया है, बारिश के समय इसकी छत से पानी टपकना शुरू हो जाता है. उन्होंने मांग की है कि समय रहते बस अड्डे का उचित रख-रखाव किया जाए, ताकि आम जनता को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
लोगों ने छत को ठीक करवाने की मांग