करसोग/मंडीः प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. कोविड हाई अलर्ट राज्यों से करसोग आने वाले लोगों को तीन दिन के अंदर आरटी पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. अगर ये लोग ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें सात दिन के क्वारंटाइन नियम फोलो करना होगा.
यही नहीं ऐसे में व्यक्तियों को कोरोना टेस्ट भी करवाना होगा. ये गाइडलाइन कोविड हाई अलर्ट राज्यों से आने वाले स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों पर भी लागू होगी, ताकि करसोग में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके.
कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. इस तरह से प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. करसोग से भी बहुत से लोग बाहरी राज्यों में रह रहे हैं. अब देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कोरोना की स्थिति भयावह हो गई है.
आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी
इसके बाद राजधानी दिल्ली में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोरोना हाई अलर्ट वाले अन्य कई राज्यों में भी कर्फ्यू लगाने के हालात पैदा हो गए हैं. इसको देखते बाहरी राज्य में काम की तलाश में गए कई लोग अब वापस लौटना शुरू गए हैं. ऐसे में करसोग प्रशासन ने कोविड हाई अलर्ट राज्यों से लौटने वाले लोगों के लिए आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दी है.