हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में नहीं दिखा कोरोना का डर, लोगों ने जमकर खेली होली - himachal news

करसोग में लोगों ने वाद्ययंत्रों के साथ टोली बना कर घर-घर जाकर होली खेली. होली खेलने वालों की टोली जैसे ही घर पर पहुंचती है.

People celebrate holi in Karsog
करसोग में होली

By

Published : Mar 9, 2020, 10:29 PM IST

करसोग: जिला मंडी के करसोग में सोमवार को होली बड़े हर्षोल्लास और उत्साह ने मनाई गई. लोग सुबह ही मंदिरों में पहुंच गए. इसके बाद लोगों ने वाद्ययंत्रों के साथ टोली बना कर घर-घर जाकर होली खेली. करसोग में होली की विशेष बात ये है कि गांव में हर घर से लोग होली खेलने के निकलते हैं.

होली खेलने वालों की टोली जैसे ही घर पर पहुंचती है. पूरा परिवार होली खेलने आई टोली के लोगों को टीका लगाकर स्वागत करते हैं. इसके बाद आंगन में सभी लोग एकत्रित होकर नाटी डालते हैं और लोक धुनों पर नाचते और गाते हैं. इस दौरान लोगों का घरों में पकवान भी खिलाए जाते हैं. इस तरह लोगों ने अगल-अलग टोलियां बनाकर गांवों के हर घर में जाकर हंसी खुशी होली मनाई.

वीडियो रिपोर्ट

करसोग सहित पांगणा, चुराग, सपनोट, मैहरन, माहूंनाग आदि क्षेत्रों में होली की धूम रही. देर शाम तक लोग होली के रंगों में रंगे रहे. स्थानीय निवासी ने कहा कि आज सुबह सुबह घर से निकलकर अशनी मंदिर गए. वहां इकट्ठे होकर बाजे के साथ घर-घर जाकर होली खेली. उन्होंने कहा क्षेत्र में सभी लोगों ने हर्षोल्लास से होली मनाई गई. होली के घरों में बने पकवानों के साथ होली खेलने आई टोली का स्वागत किया जाता है.

ये भी पढ़ें:एसपी से मिला विहिप बजरंग दल का प्रतिनिधिमंडल, बेटियों की सुरक्षा को लेकर सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details