हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में दिवाली पर बढ़ी बाजारों की रौनक, लोगों ने चाइनीज सामान से किया किनारा

मंडी शहर में दिवाली पर्व के लिए बाजार सज चुके हैं. शहर के चौहटा बाजार, स्कूल बाजार, बस स्टैंड और इंदिरा मार्केट की छत पर कैलेंडर, मूर्ति और दीयों की दुकानें सज चुकी हैं. लोग बाजार में मिट्टी से बने दीये और अन्य स्वदेशी सामान की खरीददारी कर रहे हैं.

बाजारों में खरीददारी करते लोग
बाजारों में खरीददारी करते लोग

By

Published : Nov 12, 2020, 10:17 AM IST

मंडी:पूरे देश में दिवाली त्योहार के लिए बाजारों में रौनक बढ़ गई है. लोग दिवाली के लिए खरीददारी कर रहे हैं. मंडी शहर में भी दिवाली पर्व के लिए बाजार सज चुके हैं. शहर के चौहटा बाजार, स्कूल बाजार, बस स्टैंड और इंदिरा मार्केट की छत पर कैलेंडर, मूर्ति और दीयों की दुकानें सज चुकी हैं.

घरों की सजावट के लिए लोग खरीददारी कर रहे हैं. चीन निर्मित सामान इस बार बाजार से गायब हो गया है. लोग बाजार में मिट्टी से बने दीये और अन्य स्वदेशी सामान की खरीददारी कर रहे हैं. चोहट्टा बाजार में मिट्टी से बने दीये और अन्य स्वदेशी सामान बेच रहे दुकानदारों का कहना है कि वह इस बार कोई भी चाइनीज आइटम नहीं बेच रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

दुकानदारों का कहना है कि बाजार में लोगों की आवाजाही तो बड़ी है लेकिन लोग अभी इतनी खरीदारी नहीं कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि दिवाली में अभी 2 दिन का और समय है और उन्हें कोरोना महामारी के इस दौर में अच्छा मुनाफा होने की संभावना है.

स्थानीय निवासी अजीत कपूर ने कहा कि इस बार लोग चाइना से निर्मित सामान की खरीदारी नहीं कर रहे हैं. बाजार में भी मिट्टी के बने हुए मूर्ति और अन्य तरह की स्वदेशी सामान उपलब्ध है. उनका कहना है कि लोग भी इस बार स्वदेशी सामान खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाजार में मिट्टी के बने हुए दीये और अन्य स्वदेशी सामान बिकने से भारत की छोटे-छोटे उद्योगों को भी इसका फायदा मिल रहा है.

बता दें कि पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत 12 नवंबर से हो रही है. धनतेरस से दीपोत्सव की शुरुआत होती है और भाई दूज के साथ उत्सव समाप्त होता है. कोरोना महामारी के बीच दिवाली के त्योहार को खास बनाने के लिए लोग बाजारों में खरीददारी करने पहुंच रहे हैं. वहीं, इस बार चाइना से निर्मित सामान भी बाजारों से गायब है. व्यापारियों को स्वदेशी सामान बेचकर अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है.

पढ़ें:त्योहारी सीजन में बढ़े चोरी के मामले, सादी वर्दी में गश्त कर पुलिस रखेगी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details