मंडी:पूरे देश में दिवाली त्योहार के लिए बाजारों में रौनक बढ़ गई है. लोग दिवाली के लिए खरीददारी कर रहे हैं. मंडी शहर में भी दिवाली पर्व के लिए बाजार सज चुके हैं. शहर के चौहटा बाजार, स्कूल बाजार, बस स्टैंड और इंदिरा मार्केट की छत पर कैलेंडर, मूर्ति और दीयों की दुकानें सज चुकी हैं.
घरों की सजावट के लिए लोग खरीददारी कर रहे हैं. चीन निर्मित सामान इस बार बाजार से गायब हो गया है. लोग बाजार में मिट्टी से बने दीये और अन्य स्वदेशी सामान की खरीददारी कर रहे हैं. चोहट्टा बाजार में मिट्टी से बने दीये और अन्य स्वदेशी सामान बेच रहे दुकानदारों का कहना है कि वह इस बार कोई भी चाइनीज आइटम नहीं बेच रहे हैं.
दुकानदारों का कहना है कि बाजार में लोगों की आवाजाही तो बड़ी है लेकिन लोग अभी इतनी खरीदारी नहीं कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि दिवाली में अभी 2 दिन का और समय है और उन्हें कोरोना महामारी के इस दौर में अच्छा मुनाफा होने की संभावना है.