करसोग:करसोग उपमंडल के (Karsog Sub-Division) अंतर्गत एचआरटीसी ने वाया भंडारणु बस सेवा एक दिन चलाने के बाद ही बंद कर दी (Via Bhandarnu Bus Service) गई है. यहां करसोग बस स्टैंड से वाया भंडारणु बस सेवा पिछले करीब डेढ़ साल से बंद थी, लेकिन जनता की नाराजगी के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम ने आनन फानन में पोखी जाने वाली बस को 25 नवंबर को वाया भंडारणु होकर चलाए जाने के आदेश जारी कर दिए थे, लेकिन एक (Bhandarnu Bus Service Stopped) दिन चलने के बाद बस सेवा को फिर से बंद कर दिया गया है.
वहीं, बस सेवा बंद होने से जनता में भारी रोष है. परिवहन निगम का तर्क है कि (Bus service stopped in Karsog) पोखी सहित साथ लगते क्षेत्र के लोगों के विरोध करने पर बस सेवा को बंद किया गया है. फिर भी लोगों को परेशानी न हो इसके लिए दूसरे रूट पर चलने वाली बस को वाया भंडारणु भेजा जाएगा. भंडारणु सहित साथ लगते क्षेत्रों की जनता ने परिवहन निगम को जल्द बस सेवा शुरू करने का अल्टीमेटम दिया है. लोगों का कहना है कि अगर बस सेवा बहाल नहीं की गई, तो जनता सड़कों में उतर कर अंदोलन करेगी.
बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की वाया भंडारणु भेजी जाने (Himachal Road Transport Corporation) वाली बस सेवा को कोरोना के चलते करीब डेढ़ साल पहले बंद किया गया था. जिस कारण स्थानीय जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पीएमजीएसवाई के तहत सड़क सुविधा से जुड़ने के लिए लोगों ने लाखों की कृषि योग्य भूमि दान दी थी. ऐसे में करसोग से नेहरा वाया भंडारणु सड़क का निर्माण कार्य 2003 में पूरा किया गया था. जिसके बाद स्थानीय जनता की मांग पर परिवहन निगम ने वाया भंडारणु बस सेवा शुरू की थी.