हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोहन लाल ठाकुर का BJP पर गंभीर आरोप, कहा- केंद्र सरकार के दबाव में लागू करनी पड़ी थी न्यू पेंशन स्कीम

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं, चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच ओल्ड पेंशन स्कीम और न्यू पेंशन स्कीम को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है. वहीं, इसी कड़ी में बुधवार को मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर ने बीजेप पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दबाव के कारण प्रदेश में न्यू पेंशन स्कीम लागू करनी पड़ी थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश में फिर से ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी.

Sohan Lal Thakur accuses BJP government
न्यू पेंशन स्कीम को लेकर सोहन लाल ठाकुर का बीजेपी पर आरोप

By

Published : Sep 14, 2022, 4:30 PM IST

मंडी: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) से पहले कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है. चुनाव में जीत में कहीं कोई कमी न रह जाए इसके लिए पार्टी के नेता आए दिन बीजेपी सरकार को एक-एक मुद्दे पर घेरने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के सुंदरनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिमाचल कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर ने बीजेपी पर जमकर निशाना (Sohan Lal Thakur accuses BJP government) साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दबाव के कारण तत्कालीन कांग्रेस सरकार को प्रदेश में न्यू पेंशन स्कीम बहाल (New Pension Scheme in Himachal) करनी पड़ी थी.

इसके साथ ही सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी वर्ग के हित्तों को देखते हुए प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही 10 दिनों में एनपीएस को हटाकर ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा हिमाचल वासियों के लिए 10 गारंटियां (Congress guarantees in Himachal) दी गई हैं. इनमें से ओपीएस बहाली एक मुख्य गारंटी हैं, जिसे सरकार बनते ही 10 दिनों में बहाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में न्यू पेंशन स्कीम को शुरू करने के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अपना विरोध केंद्र की भाजपा सरकार के समक्ष भी दर्ज करवाया गया था. लेकिन केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश की सहायता रोकने के दबाव के चलते 6 महीने बाद प्रदेश में ओपीएस को मजबूरी में बंद करना पड़ा था.

न्यू पेंशन स्कीम को लेकर सोहन लाल ठाकुर का बीजेपी पर आरोप. (वीडियो)

सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि राज्यस्थान और छतीसगढ़ की सरकारों द्वारा राज्यों में ओपीएस बहाली के लिए केंद्र सरकार से ग्रांट नहीं मांग रहे (Sohan Lal Thakur attacks on bjp) हैं. इन राज्यों की सरकारें केंद्र सरकार के पास पड़े हुए अपने इनकम टैक्स, जीएसटी सहित अन्य फंड का पैसा मांगा जा रहा है. केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों के हक का पैसा रोका जाना देश के संघीय ढांचे पर कुठाराघात है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अपने संसाधनों के आधार और अन्य कांग्रेस शासित प्रदेशों की तर्ज पर सरकार बनते ही ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल (Old Pension Scheme Demand in Himachal) किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:'कर्ज में डूबा है हिमाचल प्रदेश, सीएम जयराम कर रहे लोक लुभावनी घोषणाएं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details