मंडी:सरकाघाट में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हुई हाथापाई की घटना के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कड़ा संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.
कुलदीप राठौर ने कहा कि परिवार में छोटे-मोटे विवाद होते रहते हैं. उन्हें ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. एक परिवार में यदि दो बच्चे शरारत करते हैं, तो उन्हें हर बार चांटा नहीं मारा जाता, लेकिन इतना तय है कि अब अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनका साफ इशारा उन लोगों की तरफ था, जो लोग अति महत्वकांक्षा के कारण पार्टी को कमजोर करने का काम कर रहे हैं.