हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राठौर की दो टूक, अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ निश्चित रूप से की जाएगी कार्रवाई - हिमाचल की बड़ी खबरें

सरकाघाट और जोगिंद्रनगर में पार्टी की गुटबाजी सामने आने पर प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कड़ा संज्ञान लिया है. राठौर ने कहा कि अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.

मंडी
मंडी

By

Published : Aug 9, 2021, 10:54 PM IST

मंडी:सरकाघाट में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हुई हाथापाई की घटना के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कड़ा संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.

कुलदीप राठौर ने कहा कि परिवार में छोटे-मोटे विवाद होते रहते हैं. उन्हें ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. एक परिवार में यदि दो बच्चे शरारत करते हैं, तो उन्हें हर बार चांटा नहीं मारा जाता, लेकिन इतना तय है कि अब अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनका साफ इशारा उन लोगों की तरफ था, जो लोग अति महत्वकांक्षा के कारण पार्टी को कमजोर करने का काम कर रहे हैं.

पीसीसी चीफ ने कहा की मंडी संसदीय सीट पर उपचुनाव होने हैं. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होगी. उन्होंने दिवंगत सांसद रामस्वरूप मौत मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग उठाई और साथ ही इस मामले में सरकार को घेरा. इस मौके पर प्रदेश महासचिव चेतराम ठाकुर, आश्रय शर्मा, प्रदेश सचिव राजीव किमटा, अल्कनंदा हांडा, जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष, वार्ड पार्षद व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: जोगिंद्रनगर में फिर सामने आई कांग्रेस की गुटबाजी, राठौर बोले: यही हाल रहा तो चुनाव जीतना मुश्किल

ABOUT THE AUTHOR

...view details