मंडी:बुधवार को मंडी जिले के सुंदरनगर के सलापड़-कांगू क्षेत्र में पेश आए जहरीली शराब मामले में संपूर्ण प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. मामले में एक और मौत के कुल मृतकों का आंकड़ा 5 पहुंच गया है, जबकि मामले में लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दो व्यक्ति अभी गंभीर अवस्था में उपचाराधीन हैं. अब इस मामले के लिए सरकार ने एसआईटी गठित की है.
मामले में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर (mandi alcohol drink case) अपने आप पूरे मामले को लेकर नजर बनाए रखी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवार को 8-8 लाख रुपये राहत राशि प्रदान करने की घोषणा की है. जिसमें 4 लाख प्रदेश सरकार और 4 लाख की राशि जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को दी जाएगी. प्रशासन द्वारा मौके पर पीड़ित परिवार को 50-50 हजार रुपये की फौरी राहत राशि जारी की है.
मामले में मंडी जिला पुलिस डीआईजी सेंट्रल रेंज मधूसूदन और एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सलापड़-कांगू-डैहर क्षेत्र में दबिश दी जा रही है. पुलिस द्वारा क्षेत्र से अवैध शराब का (Illegal alcohol sale in Salapad) बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया है और 25 सैंपल भी जमा किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस ने कुछ लोगों को भी जांच के लिए प्रक्रिया में लाया गया है.