मंडी:सांसद प्रतिभा सिंह और आश्रय शर्मा के बीच चल रही जुबानी जंग में (Controversy Between Pratibha Singh And Ashray) अब पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर और प्रकाश चौधरी भी शामिल हो गए हैं. प्रकाश चौधरी इस वक्त मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं. मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रतिभा सिंह या आश्रय शर्मा नहीं बल्कि पार्टी हाईकमान टिकटों का फैसला करती है.
कौल सिंह ठाकुर और प्रकाश चौधरी ने आश्रय को दी नसीहत- प्रतिभा सिंह की बात का न मानें बुरा, हाईकमान करेगा टिकटों का फैसला - Controversy Between Pratibha Singh And Ashray
सांसद प्रतिभा सिंह और आश्रय शर्मा के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने (Pc in Mandi of Kaul Singh Thakur) आश्रय शर्मा को नसीहत दी है कि सांसद को इस बात का पता है कि चुनावों के दौरान किसने उनके लिए काम किया और किसने नहीं. जब टिकटों की बात आएगी तो पार्टी हाईकमान सांसद की राय जरूर लेगी और उस वक्त काम करने वालों की ही बात होगी.
![कौल सिंह ठाकुर और प्रकाश चौधरी ने आश्रय को दी नसीहत- प्रतिभा सिंह की बात का न मानें बुरा, हाईकमान करेगा टिकटों का फैसला Controversy Between Pratibha Singh And Ashray](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14568760-thumbnail-3x2-congress.jpg)
प्रकाश चौधरी ने अपनी बात रखते हुए बताया कि उनके गृह क्षेत्र बल्ह से भी प्रतिभा सिंह ने (Pc in Mandi of Prakash Chaudhary) किसी और के नाम की पैरवी कर दी है, लेकिन उन्होंने इस बात का बुरा नहीं माना, क्योंकि उन्हें मालूम है कि टिकट पार्टी हाईकमान ही देगी. ऐसे में उन्होंने आश्रय शर्मा को नसीहत दी है कि वे भी प्रतिभा सिंह की बातों का बुरा न मानें, क्योंकि वो चुनी हुई सांसद हैं और संसद में मंडी का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
ये भी पढ़ें : सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश न करें कर्मचारी, नियमानुसार होगी कार्रवाई: CM जयराम ठाकुर