मंडी:अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा एवं हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने (Himachal Pradesh Teachers Federation) प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि कर्मचारियों को पंजाब के बराबर इनिशियल स्टार्ट के साथ नया वेतनमान दिया जाए. सोमवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पवन मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बहुत सी राहतें कर्मचारियों को दी हैं जिसमें अंतर जिला स्थानांतरण को 13 वर्ष से 5 वर्ष का किया गया है. कॉन्ट्रैक्ट पीरियड 2 वर्ष किया गया, नए वेतनमान को लागू करना भी एक बहुत बड़ी राहत है. उसके लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ सरकार का आभार व्यक्त करता है.
उन्होंने कहा कि (Pawan Mishra Pc in Mandi) हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा उठाए गए बहुत से मसले हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाई पावर कमेटी को निर्णय करने के लिए भेजे हैं. इन्होंने सरकार से एसएमसी और कंप्यूटर शिक्षकों के लिए स्थायी नीति बनाने की मांग भी उठाई है. छठे पे कमिशन की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब और हिमाचल प्रदेश की वेतन विसंगतियों को तुरंत प्रभाव से खत्म किया जाए और पंजाब में 2011 के रिवीजन की वजह से और प्रोबेशन पीरियड या राइडर की वजह से और हिमाचल प्रदेश में 4-9-14 की वजह से जो विसंगतियां पैदा हुई हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए ताकि पे कमीशन का लाभ सभी कर्मचारियों को बराबर रूप से मिले.