हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में 21 और 22 जुलाई को होगी वाहनों की पासिंग, एसडीएम कार्यालय से मिलेंगे टोकन - वाहनों की पासिंग शुरू

कोरोना संकट को देखते हुए उपमंडल करसोग में पासिंग के दौरान वाहन मालिकों या फिर चालकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. पासिंग से पहले वाहन ऑन द स्पॉट सेनेटाइज करना होगा. इसकी जिम्मेदारी वाहन के साथ आने वाले मालिक या फिर चालक की होगी. इसके बाद ही एमवीआई वाहनों की जांच करेगा और फिटनेस सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा.

Passing of vehicles started in Karsog
फोटो.

By

Published : Jul 6, 2020, 4:53 PM IST

करसोग/मंडी :उपमंडल में वाहनों की पासिंग के लिए दिन तय हो गए हैं. यहां 21 और 22 जुलाई को दो दिन वाहनों की पासिंग की जाएगी. इसके लिए एसडीएम कार्यालय से टोकन मिलने शुरू हो गए हैं और इसी के आधार पर ही वाहनों की पासिंग होगी.

कोरोना संकट को देखते हुए एक दिन में केवल 60 वाहनों की पासिंग की जाएगी. जिन वाहन चालकों के पास टोकन नंबर नहीं होगा. ऐसे वाहनों की पासिंग नहीं की जाएगी. वाहनों की पासिंग के समय एक ही व्यक्ति को आने की अनुमति होगी. एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने वाहन मालिकों से पासिंग से पहले टोकन नंबर लेने का आग्रह किया है, ताकि वाहन मालिकों को पासिंग के दिन किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

वीडियो रिपोर्ट.

वाहनों की पासिंग भी टोकन में लगे नंबर के आधार पर होगी. यानी वाहन मालिक के पास जिस नंबर का टोकन होगा, उसी पर वाहन की पासिंग होगी. इस दौरान वाहन मालिकों को सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना करनी होगी.

वाहनों को ऑन द स्पॉट करना होगा सेनेटाइज

कोरोना संकट को देखते हुए पासिंग के दौरान वाहन मालिकों या फिर चालकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. पासिंग से पहले वाहन ऑन द स्पॉट सेनेटाइज करना होगा. इसकी जिम्मेवारी वाहन के साथ आने वाले मालिक या फिर चालक की होगी. इसके बाद ही एमवीआई वाहनों की जांच करेगा और फिटनेस सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा.

सेनेटाइज न होने पर ऐसे वाहनों की जांच नहीं की जाएगी. यहीं नहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पासिंग के दौरान वाहन मालिकों की सरकार की ओर से समय समय पर जारी कर एडवाइजरी की भी पालना करनी होगी. इस बारे में एसडीएम ने जरुरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि उपमंडल में 21 और 22 जुलाई को वाहनों की पासिंग की जाएगी. इसके लिए वाहन चालक एसडीएम कार्यलय से पहले टोकन नंबर लेना होगा. उन्होंने कहा कि केवल उन्हीं वाहनों की पासिंग होगी, जिनको पहले टोकन जारी होंगे. एक दिन में केवल 60 वाहनों की पासिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें :कोरोना संकट के बीच विकास की नई इबारत लिख रहा PWD मंडी, हजारों मजदूरों को मिला रोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details