हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सास-ससुर ने करवाई विधवा बहू की शादी, बेटी की तरह घर से दी विदाई - widow daughter in law married mandi

सरकाघाट उपमंडल के बुजुर्ग संतोषी देवी और ब्रह्मदास ने अपनी विधवा बहू की दूसरी शादी करवाई है. बुजुर्ग दंपति ने अपने सगे संबंधियों के साथ घर पर बारात का स्वागत किया और पूरे विधि विधान के साथ अपनी बहू को बेटी की तरह विदा करके उसका कन्यादान किया.

widow daughter in law married sarkaghat
विधवा बहू की शादी सरकाघाट

By

Published : Jan 17, 2020, 10:28 PM IST

मंडी: सरकाघाट उपमंडल के बुजुर्ग संतोषी देवी और ब्रह्मदास ने अपनी 31 वर्षीय विधवा बहू का विवाह करवाकर एक मिसाल पेश की है. बुजुर्ग दंपत्ति की इस दरियादिली से हर कोई हैरान है और इनके इस कार्य की जमकर प्रशंसा कर रहा है.

सरकाघाट उपमंडल की रखोह पंचायत के गध्यानी गांव निवासी संतोषी देवी और ब्रह्मदास ने डेढ़ वर्ष पहले एक हादसे में अपने नौजवान बेटे को खो दिया. बेटे की मौत के समय शादी को थोड़ा ही समय बीता था. विधवा बहू को अकेलेपन में जिंदगी काटता देख बुजुर्ग दंपत्ति ने उसकी दूसरी शादी करवाने का फैसला लिया. बुजुर्ग दंपति ने विधवा बहू का विवाह हमीरपुर के चबूतरा गांव निवासी नरेंद्र कुमार के साथ करवाया.

सास-ससुर अपनी बहू के साथ

बुजुर्ग दंपति ने अपने सगे संबंधियों के साथ घर पर बारात का स्वागत किया और पूरे विधि विधान के साथ अपनी बहू को बेटी की तरह विदा करके उसका कन्यादान किया. बुजुर्ग दंपति के इस कार्य की पूरे इलाके में प्रशंसा की जा रही है.

ये भी पढ़ें:राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने डाउनलोड किया ETV BHARAT ऐप, ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को दी शुभकामनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details