मंडी: सरकाघाट उपमंडल के बुजुर्ग संतोषी देवी और ब्रह्मदास ने अपनी 31 वर्षीय विधवा बहू का विवाह करवाकर एक मिसाल पेश की है. बुजुर्ग दंपत्ति की इस दरियादिली से हर कोई हैरान है और इनके इस कार्य की जमकर प्रशंसा कर रहा है.
सरकाघाट उपमंडल की रखोह पंचायत के गध्यानी गांव निवासी संतोषी देवी और ब्रह्मदास ने डेढ़ वर्ष पहले एक हादसे में अपने नौजवान बेटे को खो दिया. बेटे की मौत के समय शादी को थोड़ा ही समय बीता था. विधवा बहू को अकेलेपन में जिंदगी काटता देख बुजुर्ग दंपत्ति ने उसकी दूसरी शादी करवाने का फैसला लिया. बुजुर्ग दंपति ने विधवा बहू का विवाह हमीरपुर के चबूतरा गांव निवासी नरेंद्र कुमार के साथ करवाया.