हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल सरकार के स्कूल खोलने के फैसले से अभिभावक खुश, कहा- घर पर नहीं हो पाती अच्छे से पढ़ाई

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक (Himachal cabinet meeting) में उच्च कक्षाओं को खोलेने का निर्णय (schools opened in Himachal) लिया है. वहीं, सरकार के इस फैसले से अभिभावक भी खुश दिख रहे हैं. अभिभावकों का कहना है ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चे बेहतर ढंग से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. ऐसे में सरकार ने सही फैसला लिया है.

schools open in himachal
हिमाचल में खुले स्कूल

By

Published : Jan 31, 2022, 10:21 PM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक (Himachal cabinet meeting) में उच्च कक्षाओं को खोलेने का निर्णय (schools open in Himachal) लिया है. जिसके तहत कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को 3 फरवरी से स्कूल आना होगा. वहीं, सभी उच्च शिक्षा संस्थान भी 3 फरवरी से खुल जाएंगे. प्रदेश सरकार ने यह फैसला सोमवार को कैबिनेट की बैठक में लिया.

कोरोना महामारी (Corona cases in Himachal) के बीच लंबे अरसे बाद एक बार फिर से स्कूल व अन्य उच्च शिक्षा संस्थान खुलने से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला में अभिभावकों ने प्रदेश सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए कुछ अभिभावकों ने कहा कि प्रदेश सरकार के स्कूल खोलने के फैसले से वे खुश हैं. इन अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चे बेहतर ढंग से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. कई बार मोबाइल में सिग्नल की दिक्कत होती है, तो कई बार बच्चे पढ़ाई कम मोबाइल में गेम ज्यादा खेलते हैं. जिस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:Schools open in Himachal: हिमाचल में 9वीं-12वीं तक के विद्यार्थियों को आना होगा स्कूल, 3 फरवरी से शुरू होंगी कक्षाएं

बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. जिसमें 3 फरवरी से 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूल (schools in Himachal) खोलने का भी निर्णय शामिल है. इसके अतिरिक्त सभी उच्च शैक्षणिक संस्थान भी स्थिति से प्रदेश में खुल जाएंगे. वहीं, सभी कोचिंग संस्थान और पुस्तकालय भी 3 फरवरी से खोलने का प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में खनन माफिया पर शिकंजा: क्रशर मालिक और पंजाब निवासी वाहन मालिकों पर केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details