मंडी:हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक (Himachal cabinet meeting) में उच्च कक्षाओं को खोलेने का निर्णय (schools open in Himachal) लिया है. जिसके तहत कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को 3 फरवरी से स्कूल आना होगा. वहीं, सभी उच्च शिक्षा संस्थान भी 3 फरवरी से खुल जाएंगे. प्रदेश सरकार ने यह फैसला सोमवार को कैबिनेट की बैठक में लिया.
कोरोना महामारी (Corona cases in Himachal) के बीच लंबे अरसे बाद एक बार फिर से स्कूल व अन्य उच्च शिक्षा संस्थान खुलने से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला में अभिभावकों ने प्रदेश सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए कुछ अभिभावकों ने कहा कि प्रदेश सरकार के स्कूल खोलने के फैसले से वे खुश हैं. इन अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चे बेहतर ढंग से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. कई बार मोबाइल में सिग्नल की दिक्कत होती है, तो कई बार बच्चे पढ़ाई कम मोबाइल में गेम ज्यादा खेलते हैं. जिस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.