हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में शुरू हो सकती है पैराग्लाइडिंग, पर्यटन विभाग की तकनीकी समिति ने दी हरी झंडी - mandi Paragliding news

मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के सपेणीधार को पैराग्लाइडिंग के लिए उपयुक्त पाया गया है. पर्यटन विभाग की तकनीकी समिति ने कुछ रोज पहले सपेणीधार का दौरा कर पैराग्लाइडिंग साइट का निरीक्षण किया था.

Paragliding in Mandi
मंडी में पैराग्लाइडिंग

By

Published : Oct 26, 2020, 7:35 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 3:09 PM IST

मंडी: जिला मंडी में अब जल्द ही पर्यटक पैराग्लाइडिंग का भी लुत्फ ले सकेंगे. मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के सपेणीधार को पैराग्लाइडिंग के लिए उपयुक्त पाया गया है. सरकार की मंजूरी मिलते ही यहां बीड़-बिलिंग की तरह साहसिक पर्यटन और खेल गतिविधियां आरंभ हो जाएगी.

इस बारे में जानकारी देते हुए पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग मंडी के उपनिदेशक पंकज शर्मा ने बताया कि पर्यटन विभाग की तकनीकी समिति ने कुछ रोज पहले सपेणीधार का दौरा कर पैराग्लाइडिंग साईट का निरीक्षण किया था. समिति ने सपेणीधार में लैंडिंग और टेक ऑफ साईट को पैराग्लाइडिंग के लिए बिल्कुल उपयुक्त पाया है.

पंकज शर्मा ने कहा कि इसको लेकर प्रस्ताव सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है. तकनीकी समिति में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक कर्नल नीरज राणा, वन मंडलाधिकारी गोहर टी.आर.धीमान और राजस्व अधिकारी शामिल थे.

पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग मंडी के उपनिदेशक पंकज शर्मा ने कहा कि पर्यटन विभाग ने बहुत से युवाओं को पैराग्लाइडिंग के लिए प्रशिक्षित किया है. जिला में उपयुक्त साइट मिलने से अब युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में और बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि सपेणीधार, सैटाधार और जंजैहली के अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है. यहां अन्य साहसिक गतिविधियों के लिए भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:PMO कॉफी टेबल बुक में लहराएगा सिरमौर का परचम, पॉली ब्रिक्स पर लिखा जाएगा आर्टिकल

ये भी पढ़ें:लोन लौटाने के नाम पर हो रही ठगी, महिला ने साइबर सेल से की शिकायत

Last Updated : Nov 7, 2020, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details