मंडी: किरतपुर मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट में जिला मंडी के पंडोह से टकोली तक बन रहे फोरलेन के तहत दवाडा रैंसनाला की एक टनल के दोनों छोर 25 जून को आपस में मिल जाएंगे.
पंडोह से औट तक 10 सुरंगों का निर्माण होना है. करीब 8 सुरंगों का निर्माण कार्य युद्व स्तर पर चल रहा है. वहीं, औट में सुरंग के दोनों छोर पिछले साल ही मिल चुके हैं. इसी के साथ अब दवाडा से रैंसनाला तक आने जाने वाली 2 सुरंगों का निर्माण हो रहा है जिनकी लंबाई करीब 2 किलोमीटर है.
सुरंग के दोनों छोर 25 जून को मिल जाएंगे. दूसरी सुरंग के छोर भी अगले 10 दिन तक खुल जाएंगे. एफकॉन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रणजीत सिंह व प्रशासनिक हेड कर्नल बलजिंदर गोराया ने बताया कि सभी सुरंगो का काम तेज गति से चल रहा है.