करसोग: प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मार्च के बाद करसोग खंड में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन नहीं हो पाया है, जिससे पंचायतों में पिछले करीब छह महीनों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कई मामले लटक गए हैं.
ऐसे में लाभार्थी सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ लेने से वंचित ना रहें, इसलिए सरकार ने ग्राम सभा को लाभार्थियों के चयन की जो शक्तियां प्रदान की थी, उसमें कोविड 19 को देखते हुए बदलाव किया गया है. नए आदेशों के मुताबिक लाभार्थियों के चयन करने के लिए अब पंचायतें सक्षम होंगी.
नए आदेशों के मुताबिक लाभार्थियों के चयन करने के लिए अब पंचायतें सक्षम होंगी. ऐसे में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के चयन करने के लिए लाभार्थी सीधे संबंधित पंचायत में जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इससे पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन के चयन को लाभार्थियों के लिए ग्राम सभा की अनुसंशा जरूरी होती थी, लेकिन कोविड-19 की वजह से सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था लागू की है, जो अगले आदेशों तक जारी रहेगी. इससे करसोग में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के चयन के लिए लाभार्थियों को ग्राम सभा की बैठकों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. लोग अब अपनी सुविधा के मुताबिक पंचायतों में जाकर आवेदन कर सकते हैं.
बीडीओ करसोग भबनेश चड्डा ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों का चयन करने कि, जो शक्तियां ग्राम सभा को दी गई थी, उनकी अनुसंशा पर ही लाभार्थियों का चयन किया जाता था.
अब कोविड 19 की वजह से सरकार से दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं कि अब ग्राम पंचायत ही लाभार्थियों का चयन करने में सक्षम होंगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी लाभार्थी को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए चयन करवाना है, तो वो संबंधित पंचायत में आवेदन कर सकतें हैं.
ये भी पढ़ें:बढ़ाना पंचायत का नाम बदलकर कलाथा बढ़ाना करने पर हंगामा, ग्रामीणों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन