हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंचायत समिति सुंदरनगर का रोस्टर जारी, अपने-अपने वार्ड की रेस से बाहर हुए चेयरमैन और वाइस चेयरमैन - मंडी न्यूज

पंचायत समिति सुंदरनगर का उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर रोस्टर जारी कर दिया है. समिति के चेयरमैन का पद एक बार फिर से अनारक्षित है. इसके अलावा पंचायत समिति के वर्तमान चेयरमैन सोहन लाल का वार्ड सलवाणा अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हो गया है.

panchayat samiti Sundernagar roster released
panchayat samiti Sundernagar roster released

By

Published : Dec 15, 2020, 11:33 AM IST

सुंदरनगर: पंचायत समिति सुंदरनगर का उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर रोस्टर जारी कर दिया है. समिति के चेयरमैन का पद एक बार फिर से अनारक्षित है. इसके अलावा पंचायत समिति के वर्तमान चेयरमैन सोहन लाल का वार्ड सलवाणा अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हो गया है.

पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन लेखराज शर्मा का वार्ड चांबी महिला के लिए आरक्षित है. इसके कारण पंचायत समिति के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन दोनों ही रेस से बाहर हो गए हैं. पंचायत समिति में दोनों ही पदों पर बीजेपी समर्थित सदस्य पदासीन थे. 30 सदस्यीय पंचायत समिति सुंदरनगर में सुंदरनगर विधानसभा से 22 और नाचन विधानसभा के 8 वार्ड शामिल है.

पंचायत समिति सुंदरनगर का रोस्टर जारी

सोमवार को घोषित हुए वार्ड के रोस्टर में छातर, कनैड, निचली बैहली, जैदेवी, सलापड़ एवं कपाही वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हो गए हैं. मलोह, बरोटी, चनोल, सलवाणा व बायला वार्ड अनुसूचित जाति के लिए, चांबी, पौड़ा कोठी, सेरी कोठी, सोझा, जड़ोल, खिलड़ा, प्रेसी, मरहडा बदैहण एवं निहरी महिला के लिए आरक्षित हैं. डुगराई, महादेव, घीड़ी, रोहांडा, बंदली, बटवाड़ा, सलापड़ कालोनी, डैहर, चमुखा व कलौहड़ वार्ड अनारक्षित है.

ये भी पढ़ेंःKBC में इनाम दिलाने के नाम पर महिला टीचर से ठगे 15 लाख, आरोपी युवती दिल्ली से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details