सुंदरनगर: पंचायत समिति सुंदरनगर का उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर रोस्टर जारी कर दिया है. समिति के चेयरमैन का पद एक बार फिर से अनारक्षित है. इसके अलावा पंचायत समिति के वर्तमान चेयरमैन सोहन लाल का वार्ड सलवाणा अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हो गया है.
पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन लेखराज शर्मा का वार्ड चांबी महिला के लिए आरक्षित है. इसके कारण पंचायत समिति के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन दोनों ही रेस से बाहर हो गए हैं. पंचायत समिति में दोनों ही पदों पर बीजेपी समर्थित सदस्य पदासीन थे. 30 सदस्यीय पंचायत समिति सुंदरनगर में सुंदरनगर विधानसभा से 22 और नाचन विधानसभा के 8 वार्ड शामिल है.