करसोग:हिमाचल का 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस का समारोह इस बार लोगों के लिए यादगार रहने वाला है. उपमंडल में इस बारे में खास तैयारियां चल रही है. करसोग प्रशासन और भाषा एवं संस्कृति विभाग मिलकर पूर्व राज्यत्व दिवस को आकर्षक बनाने जा रहा है.
50 सालों में हिमाचल में कितना बदलाव
25 जनवरी 1971 को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद 50 सालों में हिमाचल प्रगति के पथ पर कितना चला है, करसोगवासियों को दीवारों पर इसकी झलक नजर आएगी. पूर्ण राज्य मिलते समय स्थिति क्या थी और 50 सालों में हिमाचल में किस तरह का बदलाव आया है, ये सब कुछ लोगों को वॉल पेंटिंग के माध्यम से बताया जाएगा. इसके लिए इन दिनों मुख्य बाजार की दीवारों पर आकर्षक पेटिंग से सजाया जा रहा है.
पेंटिंग के जरिए हिमाचल का 50 साल का सफर
पेंटिंग के जरिए हिमाचल के 50 साल के सफर को आकर्षक अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है. ये पेंटिंग बाजार की ऐसी दीवारों पर की जा रही जहां पर आसानी से लोगों की नजर जा सके. ऐसे में सीमेंट व पत्थरों की बेजान दीवारें खूबसूरत पेंटिंग से चमकने लगी है. जिससे सड़क मार्ग से गुजरने हर व्यक्ति की नजर पेंटिंग पर पड़ रही है. इससे लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई है.